menu-iconlogo
logo

Har Din Hai Naya

logo
Letras
हर दिन है नया

हर दिन है नया

हर रात निराली है

तू है दिल में तो हर

रोज़ दीवाली है

हर दिन है नया

सुनसान घाना जॅंगल

मन है दर से चंचल

मन है दर से चंचल

ओ चंचल नादिया

तू प्यासे के पास कहा आई

ओ चंचल नादिया

तू प्यासे के पास कहा आई

नादिया को प्यासे पिया की

प्रीत बुला लाई

जंगल की डगरिया

कतो वाली है

तू है दिल में तो

हर रोज़ दीवाली है

हर दिन है नया

याद तेरी थी चाँद से सुंदर

प्यार भारी तुम कौन

तुम कौन तुम कौन

मैं तेरी दीवानी

मैं तेरी दीवानी

भेद भरे तुम कौन

भेद भरे तुम कौन

भेद भरे तुम कौन

मई राजा तुम रानी तुम रानी

भरपूर चमन है

रुत मतवाली है

तू है दिल में

तो रोज़ दीवाली है

हो पास पिया तो आयो

हो पास पिया

तो क्या रते काली

तुम हो मेरी

आँखो की उजियली

चुपके चुपके बाते होती

चुपके होता प्यार

चुपके होता प्यार

इसी तरह अंजन में

बनता है नया संसार

बनता है नया संसार

हम तो पंछी

पक्के सर डाली है

तू है दिल में तो

हर रोज़ दीवाली है

हर दिन है नया