menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
मुसाफ़िर तू यहाँ

दो पला का कारवाँ

समय की आग में

हो जाए सब धुआँ

राहिया, वे खोया है कहाँ?

राहिया, वे माया ये जहाँ

राहिया, ले चल ख़ुद को वहाँ

सुकूँ मिले जहाँ

जो ढूँढे है तनहा ये दिल तेरा

पाएगा ना वो मंज़िल यहाँ

ये फ़ितूर ले चला है कहाँ?

क्यूँ ग़ुरूर है तुझमें बसा?

भागे है मन तेरा

थम जा ज़रा नादाँ

ये आसमाँ है तेरी पनाह

राहिया, वे खोया है कहाँ?

राहिया, वे माया ये जहाँ

राहिया, ले चल ख़ुद को वहाँ

सुकूँ मिले जहाँ

है खोया तू कहाँ?

दर-ब-दर यहाँ-वहाँ

तुझमें ही है तेरा जहाँ

तेरा जहाँ

राहिया...

राहिया, वे खोया है कहाँ?

राहिया, वे माया ये जहाँ

राहिया, ले चल ख़ुद को वहाँ

राहिया, वे खोया है कहाँ?

राहिया, वे माया ये जहाँ

राहिया, ले चल ख़ुद को वहाँ

सुकूँ मिले जहाँ

Más De Antariksh/Abhay Sharma/Gaurav Chintamani

Ver todologo

Te Podría Gustar

Raahiya de Antariksh/Abhay Sharma/Gaurav Chintamani - Letras y Covers