menu-iconlogo
huatong
huatong
anubha-bajaj-jaane-hi-do-cover-image

Jaane Hi Do

Anubha Bajajhuatong
khaulid01huatong
Letras
Grabaciones
कही ना ये बातें खाए जैसे

कोई जाने क्यूँ ये हारें ऐसे

छिपे इन बादलों में कहीं मिले ना तू

बदले जो रास्ते ये सवालों में ही गुम

समझे ना क्यूँ ये तू?

हलकी सी है ये धुन

बहती रहे हवाएँ

तू ही जाने, अधूरी रातें भरी ये आँखों में क्यूँ

कहने लगे ये राहें, यूँ डोर बाँधे, "तू ऐसी बातों में क्यूँ?"

जाने ही दो

खोई सी ये यादें होश में कहाँ पे, ऐसे में इरादे

यूँ ही जब खोने लगे ये साँसें, अब होने लगे पल

आज ऐसे ही ख़ाबों में यूँ सताएँ

रूखे हैं सारे ये फिर भी नज़ारे

समझे ना क्यूँ ये तू?

हलकी सी है ये धुन

बहती रहे हवाएँ

तू ही जाने, अधूरी रातें भरी ये आँखों में क्यूँ

कहने लगे ये राहें, यूँ डोर बाँधे, "तू ऐसी बातों में क्यूँ?"

जाने ही दो

जाने ही दो

जाने ही दो

तू ही जाने, अधूरी रातें भरी ये आँखों में क्यूँ

जाने ही दो

Más De Anubha Bajaj

Ver todologo

Te Podría Gustar