menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
जो इश्क़ पूरा माँगा तो आधा मिला

जो इश्क़ पूरा माँगा तो आधा मिला

ना कोई भी क़सम दी, ना वादा मिला

तू सुकून मेरा, दर्द-ए-जुनून मेरा

तू ही दुआ मेरी, तू ही सज़ा

तू पहली, तू आख़री, अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी

ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा

तू पहली, तू आख़री, अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी

ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा

तेरे बिना, whoa

तेरे बिना, whoa

चाहने लगा शायद मैं क़िस्मत से ज़्यादा

बिछड़ा तो टूटा, सारा-का-सारा

पूरा था दिल मेरा, अब तो है आधा

जीता मैं सबकुछ, पर तुझको हारा

ये जो भी हुआ है, पहली दफ़ा

मेरा है कोई जो मुझसे ख़फ़ा

क्यूँ इश्क़ बारिशों में है धुल-सा गया

ये दिल भी आँसुओं में है घुल-सा गया

तू सुकून मेरा, दर्द-ए-जुनून मेरा

तू ही दुआ मेरी, तू ही सज़ा

तू पहली, तू आख़री, अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी

ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा

तू पहली, तू आख़री, अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी

ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा

तेरे बिना, whoa

तेरे बिना, whoa

तू पहली, तू आख़री अधूरी-सी ख़्वाहिश मेरी

ज़िंदगी हो गई है बेवफ़ा

Más De Arijit Singh/Kumaar/Shashwat Sachdev

Ver todologo

Te Podría Gustar