menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Yaar Hoon Main (Slowed+Reverb)

Arijit Singh/Rochak Kohlihuatong
saph730huatong
Letras
Grabaciones
तू जो रूठा तो कौन हंसेगा

तू जो छूटा तो कौन रहेगा

तू चुप है तो ये डर लगता है

अपना मुझको अब कौन कहेगा

तू ही वजह

तेरे बिना बे वजह बेकार हूँ मैं

तेरा यार हूँ मैं

तेरा यार हूँ मैं

हो हो हो हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ

हो हो हो हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ

हो हो हो हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ह्म ह्म

आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिए

तू जीते मैं हार जाऊं

आजा करें फिर वोही शरारतें

तू भागे मैं मार खाऊं

मीठी सी वो गाली तेरी

सुनने को तैयार हूँ मैं

तेरा यार हूँ मैं

हम्म तेरा यार हूँ मैं

तेरा यार हूँ

सजना दे रंग रंगइयां वे

सगना दियां शहनाईयाँ वे

ढोल वजांगे यार नचांगे

लख लख दे ओ बधाईयाँ वे

खुशियाँ च नचदा मैं फिरां

हंजुँ तों बचदा मैं फिरां

ओ जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने

किसी नए के आ जाने से

जाता हूँ मैं तो मुझे तू जाने दे

क्यूँ परेशां है मेरे जाने से

टूटा है तो जुड़ा है क्यूँ

मेरी तरफ तू मुड़ा है क्यूँ

हक नहीं तू ये कहे की

यार अब हम ना रहे

एक तेरी यारी का ही

सातों जनम हक़दार हूँ मैं

तेरा यार हूँ मैं

तेरा यार हूँ मैं

तेरा यार हूँ मैं

तेरा यार हूँ मैं

Más De Arijit Singh/Rochak Kohli

Ver todologo

Te Podría Gustar

Tera Yaar Hoon Main (Slowed+Reverb) de Arijit Singh/Rochak Kohli - Letras y Covers