menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
गलियों गलियों चर्चा है तू जादू टोना करके

छू कर तू माटी पीतल हाँ चाँदी सोना कर दे

गलियों गलियों चर्चा है तू जादू टोना करके

छू कर तू माटी पीतल हाँ चाँदी सोना कर दे

क्या, कैसे और कब कहना है सालों से तैयारी की

खुद तारीखें तय की सारी खुद तारीखें टाली भी

क्या, कैसे और कब कहना है सालों से तैयारी की

खुद तारीखें तय की सारी खुद तारीखें टाली भी

जानती है ना तेरे सामने बिल्कुल थम सा जाता हूँ

होश संभाला जबसे, तुझपे होश गँवाए जाता हूँ

मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

कॉपी के पिछले पन्ने पर नज्मे तुझपे लिखता हूँ

तुझको क्या ही दे पाउँगा मैं ही मन मन पढ़ता हूँ

सच हैं दोस्त पुराने हैं पर प्यार भी ये झूठा तो नही

ये कह दूँ तो रहे ना ये भी बस इस से मैं डरता हूँ

इस हाँ और ना से हटके हाए

इस हाँ और ना से हटके एक शायद बुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

Más De Arijit Singh/Vishal Mishra/Raj Shekhar

Ver todologo

Te Podría Gustar