menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pal Arijit Singh Piano Version Jalebi

Arijit singh,huatong
samandbubahuatong
Letras
Grabaciones
Intro Music No vocal

.हम्म...

पल एक पल में ही थम सा गया

तू हाथ में हाथ जो दे गया

चलूँ मैं जहां जाए तू

दाएं मैं तेरे, बाएं तू

हूँ रुत मैं, हवाएं तू साथिया

हंसू मैं जब गाए तू

रोऊँ मैं मुरझाए तू

भीगूँ मैं बरसाए तू साथिया

......

हंसू मैं जब गाए तू

रोऊँ मैं मुरझाए तू

भीगूँ मैं बरसाए तू साथिया

......

साया मेरा है तेरी शकल

हाल है ऐसा कुछ आजकल

सुबह मैं हूँ तू धूप है

मैं आईना हूँ तू रूप है

ये तेरा साथ खूब है हमसफ़र

तू इश्क़ के सारे रंग दे गया

फिर खींच के अपने संग ले गया

कहीं पे खो जाए चल

जहां ये रुक जाए पल

कभी ना फिर आए कल साथिया

.....

हंसू मैं जब गाए तू

रोऊँ मैं मुरझाए तू

भीगूँ मैं बरसाए तू साथिया

Más De Arijit singh,

Ver todologo

Te Podría Gustar