menu-iconlogo
huatong
huatong
asha-bhoslekamal-barot-dadiamma-dadiamma-manjao-cover-image

Dadiamma Dadiamma Manjao

Asha Bhosle/Kamal Barothuatong
pokedjbhuatong
Letras
Grabaciones
छोड़ो जी ये ग़ुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ

छोड़ो जी ये ग़ुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ

दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ

छोटी छोटी बातों पे न बिगड़ा करो

छोटी छोटी बातों पे न बिगड़ा करो

ग़ुस्सा हो तो ठण्डा पानी पी लिया करो

खाली पीली अपना कलेजा न जलाओ

दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे

दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे

खाना अपने हाथों से खिला के रहेंगे

चाहे हमें मारो चाहे हमें धमकाओ

कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें

कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें

पियो तो तुम्हारे लिये हुक्का भर दें

हँसी न छुपाओ ज़रा आँखें तो मिलाओ

हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ

हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ

गले लग जाओ दिल साफ़ करो माँ

अच्छी सी कहानी कोई हमको सुनाओ

Más De Asha Bhosle/Kamal Barot

Ver todologo

Te Podría Gustar