menu-iconlogo
huatong
huatong
ashajirafi-saab-accha-ji-me-hari-chalo-maan-jao-na-cover-image

accha ji me hari chalo maan jao na

ASHAJI/Rafi saabhuatong
ogrobertthuatong
Letras
Grabaciones
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

छोटे से क़ुसूर पे, ऐसे हो खफ़ा

रूठे तो हुज़ूर थे, मेरी क्या खता

देखो दिल ना तोड़ो

छोड़ो हाथ छोड़ो

देखो दिल न तोड़ो

अरे, छोड़ो हाथ छोड़ो

छोड़ दिया तो हाथ मलोगे समझे

अजी समझे

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

जीवन के ये रास्ते, लम्बे हैं सनम

काटेंगे ये ज़िंदगी, ठोकर खाके हम

जीवन के ये रास्ते, लम्बे हैं सनम

काटेंगे ये ज़िंदगी, ठोकर खाके हम

ओय, ज़ालिम साथ लेले

अच्छे हम अकेले

ज़ालिम साथ लेले

अरे, अच्छे हम अकेले

चार कदम भी चल न सकोगे समझे

हाँ समझे

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना (2)

देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना(2)

जाओ रह सकोगे ना तुम भी चैन से

तुम तो खैर लूटना जीनेके मज़े

क्या करना है जीके

हो रहना किसी के

क्या करना है जीके

अरे, हो रहना किसी के

हम ना रहे तो याद करोगे, समझे

समझे

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

Más De ASHAJI/Rafi saab

Ver todologo

Te Podría Gustar