menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
इस तरह किसी पे मर-मिटेंगे हम

सोचा ना था

इश्क़ में सरफ़रोश हो जाएँगे हम

सोचा ना था

आवारापन था फ़ितरत में कहीं

तुम क्या मिले हमको, हम तेरे, बस तेरे हो गए

दिल ये जानता नहीं तेरी किस बात पर

दुनिया-जहाँ भूलकर हम तेरे, बस तेरे हो गए

बेनूर था हर सिलसिला

तुम क्या मिले, आया ज़लज़ला

एक सूनापन था फ़ितरत में कहीं

दीवानगी में तेरी हम तेरे, बस तेरे हो गए

दिल ये जानता नहीं तेरी किस बात पर

दुनिया-जहाँ भूलकर हम तेरे, बस तेरे हो गए

जानें ना हम, जाने ना तू

दिल का राबता तुझसे है क्यूँ?

बेगानापन था फ़ितरत में कहीं

पर तिश्नगी में तेरी हम तेरे, बस तेरे हो गए

दिल ये जानता नहीं तेरी किस बात पर

दुनिया-जहाँ भूलकर हम तेरे, बस तेरे हो गए

आवारापन था फ़ितरत में कहीं

तुम क्या मिले हमको, हम तेरे, बस तेरे हो गए

Más De Ashish Kulkarni/Himesh Reshammiya

Ver todologo

Te Podría Gustar