menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bade Achhe Lagte Hain

B-Leaf/Darzi/Arpit Bala/Shauhartyhuatong
srimantsuarhuatong
Letras
Grabaciones
Hello, check

One, two, three

One, two, three

Check

अरे, रेखा जी, कैसी हो जी?

बड़े दिन से मैंने देखा नहीं जी

क्या शर्मा जी घर पे नहीं जी?

कहिए तो चाय बना दूँ जी

और इस बहाने कह दूँ एक-दो बातें

सोच रही था मैं, जागा रहा एक-दो राते

आप हमको बड़े अच्छे लगते हो

आप हमको बड़े अच्छे लगते हो

आप हमको बड़े अच्छे लगते हो

आप हमको बड़े अच्छे लगते हो

जान-ए-जानाँ, क्यूँ ऐसी हो?

क्यूँ छत पे बादल सजाती हो?

मैं गिनता तारे, मैं माँगूँ दुआ

कि आपको भी सजा रखूँ

हो तुमसे ना कोई तू-तड़ाका, "आप" ही कहूँगा

वो भीगे कपड़े सूखे जल्दी, आप दर्शन दो ना

हो तुमसे ना कोई तू-तड़ाका, "आप" ही कहूँगा

तुम्हारे दर पे बैठे, इंतज़ार ही करूँगा

मेरी रेखा जी, मेरी जान-ए-जानाँ, अकेली क्यूँ सोए?

उन्हें देख कर उठूँगा, वो देखकर good morning

एक आशियाना बंगला, दो नौकरों की line

कोशिश रहेगी बस कि आँगन में रेखा आए

और चमचमाती पायल को हम गले लगाएँ

उस आशियाने घर में हम दो घरों को जोड़ें

Don't let the meno pause you

From playing it with me

Don't let the meno pause you

From playing it with me

Don't let the meno pause you

From playing it with me

Don't let the meno pause you

From playing it with me

Don't let the meno pause you

From playing it with me

ये सोने के हार ये सज़ाऊँ तुझे

मेरा कहना, आपकी आँखें ये गुलाब सी

जो hair flipping करो जैसे आँधी हो

ये दही वाली चम्मच भी तो चाँदी हो

भाभी, बड़ी काँदी हो, रेखा जी

Might fold you in the clothes that I wear

I can see through you

अपने हाथों की छाछ ही पिला दो

जाँच-पड़ताल में "हाँ" तो बता दो

आँखों में नमी, जब भी आँखें मिला दो

शहद की मिलावटें शहर में

पर रेखा की नहर ही तो तैरने लायक

मैं third grade का शायर

अच्छे लगने लायक नहीं

पर शायद सुबह हो आपके साथ

फिर शाम की तरह संग ढल जाएँ हम, तेरा चढ़ जाए रंग

फिर लाल बदन पे ना लग पाए ज़ंग किसी दूजे का, है ना? (हो गया)

बस तब, बस तब, बस कर (सही)

Más De B-Leaf/Darzi/Arpit Bala/Shauharty

Ver todologo

Te Podría Gustar