menu-iconlogo
huatong
huatong
b-praakjaaninawazuddin-siddiqui-yaar-ka-sataya-hua-hai-cover-image

Yaar Ka Sataya Hua Hai

B Praak/Jaani/Nawazuddin Siddiquihuatong
plevinski_09huatong
Letras
Grabaciones
मुझे लगता था नशे में तुझे भूल जाऊंगा

मुझे लगता था नशे में तुझे भूल जाऊंगा

तू और याद आई तो लगा ऐसा नही करते

तू और शराब एक जैसे हो

दोनो नशा करते हैं,वफ़ा नही करते

बहारों की रत्त हैं फिर भी मेरे

बहारों की रत्त हैं फिर भी मेरे

आग का फूल मुरजया हुआ हैं

शराब पीते पीते जिसके हाथ काँपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ हैं

शराब पीते पीते जिसके हाथ काँपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ हैं

हम पीते नही है पिलाई गयी

अब तक ना वो भुलाई गयी

जो ज़ख़्मों पे बैठ के शायरी करे

वो ज़ख़्मो ने शायर बनाया हुआ है

शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ हैं

मेरे यार पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ हैं

हो मेने भिजवाई उसे झूठी खबर

के दुनिया से में दूर पका हुआ

हो मेने भिजवाई उसे झूठी खबर

के दुनिया से में दूर पका हुआ

हो तुझे पे जो मरता था,मार गया जानी

तुमने कहा चलो अछा हुआ

हो लोगो को देखा दफनते है लोग

हाँ मेने मुझे दफ़नाया हुआ है

शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ हैं

मेरे यार पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ हैं

हे रब्ब है यहाँ तो बात करें

मुझसे कभी मुलाकात करें

हे रब्ब है यहाँ तो बात करें

मुझसे कभी मुलाकात करें

टूटें दिलो को जोड़े नही

कैसे वो दिन को रात करें

में सच बोलू रब यान्हा है ही नही

बॅस लोगो ने पागल बनाया हुआ है

शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ है

मेरे यार पीते पीते जिसके हाथ कांपते हो

यह समझो वो यार का सताया हुआ हैं

में पागल हू बहुत पागल हू

में पागल हू बहुत पागल हू

पर यह भी बात है की

दिल सच्चा है

छीन तो लेता तुझे सरेआम में

पर मसला यह के

के शोहार तेरा आदमी अच्छा है

Más De B Praak/Jaani/Nawazuddin Siddiqui

Ver todologo

Te Podría Gustar