आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ
आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ
आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ
आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ
बस ये बता दे, काहे दिखाए tantrum?
तू जो बोले, तो तेरे पीछे मजनू हो जाऊँ
कहने में आती है हमको थोड़ी सी शरम, but
तेरी गोदी का pillow बना के सो जाऊँ
हाँ, कहते आए हम दो फ़रवरी से
निकलो कभी, darling, चंदेरी से
तनिक आओ कभी हवेली पे
आओ कभी हवेली पे
(आए-हाए! आ गया, आ गया)
आओ कभी हवेली पे
अरे, सोते-सोते भूख लगी
खा ले, baby, मूँगफ़ली
मूँगफ़ली में दाना नहीं
किसी को कुछ भी बताना नहीं
जो बोलेगी कर दूँगा
पर करना सब चुपचाप है
दिल-विल तेरा चुराना नहीं
क्यूंकि चोरी करना पाप है
पाप है, तेरा यार सभी का बाप है
आज रात का dress code है
लाल चोली में आँख-मिचौली
बन जाऊँ मैं Anushka, और तू बन जाए Kohli
पर लगना तू lit A.F. तू
बन-ठन आजा A.S.A.P. तू
दोनों अकेले, नहीं तो यार-दोस्त के साथ पधारो
I've got my सखियाँ, है plan हज़ारों, तुम रात सँवारो
पर लगना तू lit A.F. तू
बन-ठन आजा A.S.A.P. तू
Setting है सीधी तेरी सहेली से
झुमका मंगवाया हमने बरेली से
तनिक आओ कभी हवेली पे
आ गया, देखो ना, आ गया
आ गया, देखो ना...
आओ कभी हवेली पे
आ गया, देखो ना, आ गया
आ गया, देखो ना...
आओ कभी हवेली पे
आओ, आओ ना, babe
आओ, आओ-ओ-ओ
आओ, आओ ना, babe
(आओ, आओ-ओ-ओ) ओए-होए
आ गया (आओ ना, babe)
आओ, आओ-ओ-ओ
आ गया (आओ ना, babe)
आओ, आओ-ओ-ओ