menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chalte chalte yuhi ruk jata hu mai

BINDAAS GAO FAN CLUBhuatong
BIRU.MAMU🆔1⃣huatong
Letras
Grabaciones
तुम पे मरते हैं क्यों हम नहीं जानते

तुम पे मरते हैं क्यों हम नहीं जानते

ऐसा करते हैं क्यों हम नहीं जानते

बन्द गलियों से छुप छुप के हम गुज़रने लगे

सारी दुनियाँ से रह रह के हम तो डरने लगे

हाय ये क्या करने लगे

क्या यही प्यार है, क्या यही प्यार है ...

हाँ यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

चलते चलते यूँ ही रुक जाता हूँ मैं

बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं

कहते कहते ही चुप हो जाता हूँ मैं

क्या यही प्यार है, क्या यही प्यार है

हाँ यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

तेरी बातों में ये इक शरारत सी है

मेरे होंठों पे ये, इक शिक़ायत सी है

तेरी आँखों को आँखों से चूमने हम लगे

तुझको बाहों में ले लेकर झूमने हम लगे

हाय ये क्या करने लगे

क्या यही प्यार है, क्या यही प्यार है ...

हाँ यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

BINDAAS GAO FAN CLUB

Más De BINDAAS GAO FAN CLUB

Ver todologo

Te Podría Gustar