menu-iconlogo
logo

Toofan

logo
Letras
समुंदर में लहर उठी है

ज़िद्दी ज़िद्दी है तूफ़ान

चट्टानें भी काँप रही है

ज़िद्दी ज़िद्दी है तूफ़ान

ज़िद्दी है ज़िद्दी है तूफ़ान

तू क्या मैं क्या हटजा हटजा

तूफ़ान तूफ़ान

खड़ा सीना थोक कर टक्कर से

तूफ़ान तूफ़ान

उड़े धूम धाम भिड़े पत्थर से

तूफ़ान तूफ़ान

एक लहर फूंटे फटे भीतर से

तूफ़ान तूफ़ान

उठे ज्वार भाट के समुंदर से

सर करके जंग 72

सर को उड़ा दे धड़ से रे

कर करके वार निहत्थ

तलवार खड़ा है देख रे

Oh Rocky Oh Rocky

Oh Rocky Rocky Rocky

Oh Rocky Oh Rocky

Oh Rocky Rocky Rocky

हे गिर गिर के

ताड़िका चट्ठार से

ज़ोर ज़ोर खड़ खड़के रे

थार थरके आग भर भरके

नस नस में ज्वाला भड़के रे

Hey Rock Rock Rocky

Rock Rock Rocky Rocky

Rock Rock Rocky

Rock Rock Rocky

पलकों से ये आंसू गिरे

काली घटायें छटी

जलते रहे अरमान सभी

तुझसे ही ठंडक पड़ी

ज़ालिम खुद को

खुदा समझ बैठे थे

इसके एक वार से

सब कबर में लेटे है

जीतना चाहे तू मुड़के के देख ले

हर एक युग में राजा है वो

शून धरोहर पास है उसके

तू क्या मैं क्या हटजा हटजा

तूफ़ान तूफ़ान

खड़ा सीना थोक कर टक्कर से

तूफ़ान तूफ़ान

उड़े धूम धाम भिड़े पत्थर से

तूफ़ान तूफ़ान

एक लहर फूंटे फटे भीतर से

तूफ़ान तूफ़ान

उठे ज्वार भाट के समुंदर से

Toofan de Brijesh Shandilya - Letras y Covers