मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ मत्त जाओ
मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम
मत्त जाओ मत्त जाओ
जुदाई से सके इतना दम नहीं
तुम जाओगे तो रहेंगे हम नहीं
बड़ा रोयेंगे ना सोएंगे
और फिर तोड़ देंगे दम
मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ
कोई गम है तो बाट लो
ख़फ़ा हो गर तो डाट लो
मगर ये ना कहो हमसे
अकेले उमर काट लो
मेरी आँखों मैं तो देखो
कितना रो रहे हैं हम
उठ के जा रहे हो तुम
के पागल हो रहे हैं हम
मेरे हो जो मेरा सोचो
इक बारी कम से कम
मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ
तुमको मिल जायेंगे हजार ओ सागर
हम ना कर पाएंगे अब प्यार ओ सागर
बुरी है ये बहुत दुनिया
तू मुझपे क्यू तरस ना खाए
तुम ही बदल जाओगे तो फिर हम कह जायेंगे
ना घर तोड़ो ना यूं छोड़ो
करो थोड़ी सी शरम
मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ मत्त जाओ
मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम
मत्त जाओ मत्त जाओ