Okay, ready?
Boots and cats and boots and cats and boots and cats
And boots and cats and boots and cats and boots and cats and
Downtown में लगी आग, सभी भागे (भागे, भागे, भागे)
Building से निकले धुआँ, अब सब जल गया
तो सभी भागे (भागे, भागे, भागे)
Public में मचे हाहाकार, मुजरिम फ़रार
गया वो कहाँ पे? ना जाने
है पीछे-पीछे police मेरे
जल्दी-जल्दी भागता मैं आगे, बस्ता बचा के
हाँ, जिसमें चोरी का माल, किसी का दिल रखा
खींचता है मुझे तुझ तक जाने कौन फ़रिश्ता
आ गया मैं तेरे घर पर, दर-ब-दर था भटकता
मिल गई है तेरी भूरी-भूरी दोनों आँखें आँखों से मेरी
हो गया वो, मुझे जिसका डर था
लैला को लगता हूँ मैं फ़रेबी, हाँ, फ़रेबी
क्या कहेगी ये?
क्या मेरी सारी बातें हैं फ़रेबी?
मैं फ़रेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूँ मैं फ़रेबी, हाँ, फ़रेबी
क्या कहेगी ये?
क्या मेरी सारी बातें हैं फ़रेबी?
मैं फ़रेबी, जान लेगी ये
Dan, dan, dan, ta-ta, dan, dan, ta-ta, dan, dan, dan, dan, ta-ta-ta-ta
Dan, dan, dan, ta-ta, dan, dan, ta-ta, dan, dan, dan, dan, ta-ta-ta-ta
लैला, जानाँ
भागा मैं कब से घर से, सब से
मैं कहूँ, "Dan, dan, dan, ta-ta, dan, dan, ta-ta, dan, dan, ta-ta-ta-ta"
No, downtown में लगी आग
दीवारी मेरा दिल ले गया
अपना ख़ंजर मारा, सीना मेरा छील के गया
मेरी कील वाली heel ले गया
मुझे लगा, लगी आग, साला, feel ले गया (aah)
मेरी गली में आता-जाता रहता था
तू टपरी में घुसा, छुपा छतरी में रहता
फेंके ख़त, करे बक, मुझे "Katrina" कहता था
मैं fuck भी ना देती थी, तू ज़ख्मी-सा बैठा था ना
खींचता है नज़रों से, फाड़े हुस्न का पर्दा
आग के नीचे बिख़र के तू दर पर सर था पटकता
दिल-लगी है, दिल की लगी है, फटती है मेरी
हो गया वो, मुझे जिसका डर था
लैला को लगता हूँ मैं फ़रेबी, हाँ, फ़रेबी
क्या कहेगी ये?
क्या मेरी सारी बातें हैं फ़रेबी?
मैं फ़रेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूँ मैं फ़रेबी, हाँ, फ़रेबी
क्या कहेगी ये?
क्या मेरी सारी बातें हैं फ़रेबी?
मैं फ़रेबी, जान लेगी ये
लैला, तू ना माने, लैला ना पहचाने
लैला को बातें सब क्यूँ लगे बहाने?
लैला, मैं फ़रेबी, मैं ठग, मैं अपराधी
मैंने तो ज़िंदगी ये भागो-भागो बिता दी
लैला, मैं ना तेरी, तू है ना मेरी
मुझे भुला देना, मैं कहीं का नहीं
लैला तू अभी है, फिर तेरी सहेली
मैं ठगता जग को, मेरा कोई अपना ही नहीं
मैं चाहता नहीं हूँ तुझे
मेरी तो मुझसे भी ना बने
मैं खा गया तेरी ख़ुशियाँ
अब तुझे लगे
लैला को लगता हूँ मैं (मैं, मैं, मैं), मैं फ़रेबी, हाँ, फ़रेबी
क्या कहेगी ये?
क्या मेरी सारी बातें हैं फ़रेबी?
मैं फ़रेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूँ मैं फ़रेबी, हाँ, फ़रेबी
क्या कहेगी ये?
क्या मेरी सारी बातें हैं फ़रेबी?
मैं फ़रेबी, जान लेगी ये