menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Titli

Chinmayi/Gopi Sundarhuatong
sexyman_89_11huatong
Letras
Grabaciones
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा उड़ा है कहीं दूर

बन के तितली दिल उड़ा उड़ा उड़ा है कहीं दूर

चल के खुशबू से जुड़ा

जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर

हादसे ये कैसे अनसुने से जैसे

चूमे अंधेरों को कोई नूर

बनके तितली दिल उड़ा उड़ा उड़ा है कहीं दूर

सिर्फ कह जाऊं या आसमां पे लिख दूं

तेरी तारीफों में चश्मे बद्दूर

बनके तितली दिल उड़ा उड़ा उड़ा है कहीं दूर

चल के खुशबू से जुड़ा

जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर

भूरी भूरी आंखे तेरी

कनखियों से तेज तीर कितने छोड़े

तानी तानी बातें तेरी

उड़ती फिरती पंछियों के रुख भी मोडे

अधूरी थी जरा सी

मैं पूरी हो रही हूं

तेरी सादगी में हो के चूर

बन के तितली दिल उड़ा उड़ा उड़ा है कहीं दूर

चल के खुशबू से जुड़ा

जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर

राते घूम के नींदे बुन के

चीज क्या है ख्वाबदारी हमने जानी

तेरे सुर का साज बनके

होती क्या है रागदारी हमने जानी

जो दिल को भा रहा है

वो तेरी शायरी है

या कोई शायराना है फितूर

बन के तितली दिल उड़ा उड़ा उड़ा है कहीं दूर

चल के खुशबु से जुड़ा

जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर

हादसे ये कैसे अनसुने से जैसे

चूमे अंधेरों को कोई नूर

बन के तितली दिल उड़ा उड़ा उड़ा है कहीं दूर

सिर्फ कह जाऊं या आसमां पे लिख दूं

तेरी तारीफों में चश्मे बद्दूर

Más De Chinmayi/Gopi Sundar

Ver todologo

Te Podría Gustar