menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dariya Hai

Clinton Cerejohuatong
rbrown3523huatong
Letras
Grabaciones
तूफ़ाँ से यारी करे ये

इश्क़ करे ये किनारों से

तूफ़ाँ किनारों से लेकिन

झूठी-झूठी यारी, झूठा-झूठा इश्क़

ऊपर से ठहरा है, अंदर से गहरा है

आँखों का धोखा है

ज़िद्दी है ये, बस में नहीं है

ये वक़्त का दरिया डूबे जो, ना उभरे

यादों का है ज़रिया

ये वक़्त का दरिया रखता राज़ गहरे

बहे इस पे दुनिया

क्यूँ लगे कि हो चुका है ऐसा पहले कभी

क्यूँ लगे कि जो हुआ नहीं होगा कभी

बहती लहर सा वो, दिखता नज़र से जो

कितना फ़रेबी, कितना है सच्चा ये

आसाँ ये लगता है, मुश्किल ये होता है

आँखों का धोखा है

ज़िद्दी है ये बस में नहीं है

ये वक़्त का दरिया डूबे जो, ना उभरे

यादों का है ज़रिया

ये वक़्त का दरिया रखता राज़ गहरे

बहे इस पे दुनिया (ये वक़्त का दरिया)

ये वक़्त का दरिया डूबे जो, ना उभरे (डूबे जो)

यादों का है ज़रिया (डूबे जो, ना उभरे)

ये वक़्त का दरिया रखता राज़ गहरे

पर्दों की है दुनिया

Más De Clinton Cerejo

Ver todologo

Te Podría Gustar