menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mann Mein Shiva - From "Panipat"

Deepanshi Nagar/Padmanabh Gaikwad/Kunal Ganjawalahuatong
msphifer2003huatong
Letras
Grabaciones
चमके सितारे देखो हमारे

शत्रु तो सारे हारे, जय हो

हम वो सिपाही जो है सदा ही

रूप शिवा का धारे, जय हो

हे, आज अँधेरे छटे हैं, कम हुए है घटे हैं

कल जो दुश्मन यहाँ थे, आज पीछे हटे हैं

गाती ये धरती है, गाता ये अम्बर है

गाती है सारी हवा

तेरे मन में शिवा, मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा, प्राणों में शिवा

हर घड़ी में शिवा, हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा, मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा, प्राणों में शिवा

हर घड़ी में शिवा, हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा...

हर हर महादेव, हर हर हर महादेव

हर हर महादेव, हर हर हर महादेव

हर हर महादेव, हर हर हर हर महादेव

सारी दीवारें भी, सारी तलवारें भी

तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं

आयी थी आंधियाँ जिस दिशा से यहाँ

उस दिशा मोड़ दी है

जीतना था हमें, हारना था उन्हें

ये तो होना ही था सुनले भाऊ

रात ढलनी ही थी, दिन निकालना ही था

ये तो होना था भाऊ

हो, "अपना जीवन निराला है, इसको हमने ही ढाला है

वीरता की वो ज्वाला है, जिसको सीने में पाला है"

कहती ये ज्वाला है, कहता ये जीवन है

कहता समय है सदा, हाँ

तेरे मन में शिवा, मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा, प्राणों में शिवा

हर घड़ी में शिवा, हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा, मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा, प्राणों में शिवा

हर घड़ी में शिवा, हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा...

हाँ, मर्द मराठी मातीचा, छत्रपति सह्याद्रीचा

आठवे शिवाजी राज़ा ज़ग

मंदी तो तुम्हा शिवराया, राहू दे कृपेची छाया

आठवे शिवाजी राज़ा ज़ग

ओ, क्यूँ ना हम हो मगन? क्यूँ ना झूमें ये मन?

भाग्य अपना बदल डाला हमने

आज एक जीत की धरती से

प्रीत की पहनी है माला हमने

पार उतरना ही था, ये तो करना ही था

ये तो होना ही था सुनले भाऊ

उनको जाना ही था, हमको आना ही था

ये तो होना था भाऊ

हाँ, देश भी आज अपना है, देश पे राज अपना हैं

अपना ही तो सिंहासन हैं, अब तो है ताज अपना है

हिम्मत की अग्नि में लोहा पिघलता है

विश्वाश हमको हुआ

तेरे मन में शिवा, मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा, प्राणों में शिवा

हर घड़ी में शिवा, हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा, मेरे मन में शिवा

साँसों में शिवा, प्राणों में शिवा

हर घड़ी में शिवा, हर दिशा में शिवा

आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा...

हर हर महादेव, हर हर हर महादेव

हर हर महादेव, हर हर हर महादेव

हर हर महादेव, हर हर हर हर महादेव

Más De Deepanshi Nagar/Padmanabh Gaikwad/Kunal Ganjawala

Ver todologo

Te Podría Gustar