menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Nadanian

Fuzön/Shafqat Amanat Alihuatong
provisonhomeshuatong
Letras
Grabaciones
दीवाना मुझसा भी नहीं

बस इतना तुम ये जान लो

जो मैने कह दिया सो कह दिया

बस तुम मान लो

ना कर नादानियाँ

हम पे ना कर तू मेहरबानिया

इनमे है कुछ गम नहीं

हमने सुनी हैं ये कहानिया

ये रास्ते जो प्यार के

चलना है सूब कुछ हार के

तुम रखना सोच के क़दम

ये रास्ते है प्यार के

ना कर नादानियाँ

हम पे ना कर तू मेहरबानिया

इनमे है कुछ गम नहीं

हमने सुनी हैं ये कहानिया

हो मेरे हानिया

हमको सुनाना ये कहानिया

महँगी पड़ जाए ना

हमको तेरी ये मेहरबानिया

जो तू हो मेरा हमसफर

कितनी हसीन होगी डगर

इस पे चलेंगे साथ हम

हो के बेख़बर

ना कर नादानियाँ

हम पे ना कर तू मेहरबानिया

इनमे है कुछ गम नहीं

हमने सुनी हैं ये कहानिया

ये अदाए हमको भाए ना

कह दो ये नैनो से

अपने हमको सताए ना

ना कर नादानियाँ

हम पे ना कर तू मेहरबानिया

इनमे है कुछ गम नहीं

हमने सुनी हैं ये कहानिया

ये रास्ते जो प्यार के

चलना है सूब कुछ हार के

तुम रखना सोच के क़दम

ये रास्ते है प्यार के

ना कर नादानियाँ

हम पे ना कर तू मेहरबानिया

इनमे है कुछ गम नहीं

हमने सुनी हैं ये कहानिया

ना कर नादानियाँ

Más De Fuzön/Shafqat Amanat Ali

Ver todologo

Te Podría Gustar