menu-iconlogo
huatong
huatong
geet-tu-jahan-jahan-chalega-by-geet-cover-image

Tu jahan jahan chalega by geet

Geethuatong
✯͜͡🔥ran∂&&ρ🔥͜͡✯huatong
Letras
Grabaciones
तू जहाँ जहाँ चलेगा,

मेरा साया, साथ होगा

तू जहाँ जहाँ चलेगा,

मेरा साया, साथ होगा

मेरा साया, मेरा साया

मेरा साया, मेरा साया

कभी मुझको याद करके, जो

बहेंगे तेरे आँसू

कभी मुझको याद करके, जो

बहेंगे तेरे आँसू

तो वहीं पे रोक लेंगे,

उन्हें आके मेरे आँसू

तू जिधर का रुख करेगा,

मेरा साया, साथ होगा

तू जहाँ जहाँ चलेगा,

मेरा साया, साथ होगा

मेरा साया, मेरा साया

मेरा साया, मेरा साया

तू अगर उदास होगा, तो

उदास हूँगी मैं भी

तू अगर उदास होगा, तो

उदास हूँगी मैं भी

नज़र आऊँ या ना आऊँ, तेरे

पास हूँगी मैं भी

तू कहीं भी जा रहेगा,

मेरा साया, साथ होगा

तू जहाँ जहाँ चलेगा,

मेरा साया, साथ होगा

मेरा साया, मेरा साया

मेरा साया, मेरा साया

मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ,

कभी मेरा ग़म न करना

मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ,

कभी मेरा ग़म न करना

मेरा प्यार याद करके,

कभी आँख नम न करना

तू जो मुड़के देख लेगा,

मेरा साया, साथ होगा

तू जहाँ जहाँ चलेगा,

मेरा साया, साथ होगा

मेरा साया, मेरा साया

मेरा साया, मेरा साया

मेरा ग़म रहा है शामिल,

तेरे दुख में, तेरे ग़म में

मेरा ग़म रहा है शामिल,

तेरे दुख में, तेरे ग़म में

मेरे प्यार ने दिया है,

तेरा साथ हर जनम में

तू कोई जनम भी लेगा, मेरा

साया साथ होगा

तू जहाँ जहाँ चलेगा,

मेरा साया, साथ होगा

मेरा साया, मेरा साया

Más De Geet

Ver todologo

Te Podría Gustar