menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
इन हाथों में जब से है

आया ये हाथ तुम्हारा

जैसे दरिया की हलचल को

मिल जाए कोई किनारा

तुम्हारे संग आवारगी भी

आवारगी भी देती है जैसे सुकूँ

तुम्हारे संग हर एक लम्हा

हर एक लम्हा यादें नई मैं बुनूँ

तुम हो तो सुबह नई है, तुम हो तो शामें हसीं हैं

एक दुनिया सपनों सी है, तुम हो तो इस पे यक़ीं है

तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है

तुम हो तो ये लम्हा है, तुम हो तो इस में सदा है

तुम हो तो इस लम्हे में सदा है

तुम मिले इन दर्दों में राहत बन के

तुम मिले इक सूफ़ी की चाहत बन के

मैं क्या कहूँ, कोई लफ़्ज़ ही क़ाबिल नहीं है

पर मुझ को इतना है पता

तुम्हारी इन आँखों से सारे

आँखों से सारे ले लूँ अँधेरे तेरे

मेरी जाँ, अभी बाँटेंगे मिल के

बाँटेंगे मिल के सारे सवेरे मेरे

तुम हो तो धूप है मद्धम, तुम हो तो छाँव है हर-दम

तुम हो तो हक़ में हैं मेरे आते-जाते ये मौसम

तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है

तुम हो तो ये लम्हा है, तुम हो तो इस में सदा है

हम ना जानें, ऐसे हम कब हँसे थे

हम ऐसे ही बेसबब जी रहे थे

मेरी ये दुआएँ सुन ली किसी ने

लगता है, सच में ख़ुदा है

ऐसे तो कोई भी मिलता कहाँ है

जैसे मुझ को तू मिला

तुम्हारे संग जो भी मिला है

अब एक पल भी खोना नहीं है मुझे

तुम्हारे संग रातों में जग के

देखूँ तुम्हें बस, सोना नहीं है मुझे

तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है

तुम हो तो ये लम्हा है, हाँ, इस में ही तो सदा है

तुम हो तो

जो तुम हो तो, जो तुम हो तो

तुम हो तो तुम ही तुम हो

Más De Hansika Pareek/Raj Shekhar/Vishal Mishra

Ver todologo

Te Podría Gustar