menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dard Tere

Ishaan Khanhuatong
leroler1huatong
Letras
Grabaciones
खाली हाथ लोटा

दर से तेरे फिर से मैं यकी हो गया है जी सकूंगा अब ना मैं

ओ दर्द तेरे साथ में तोड़ेंगे दम लग रहा है

खुआब था या हकीकत था जाने तू क्या था मेरा

जिसमें तू कभी रहता था तूटा ओ दिल है मेरा

खुआब था या हकीकत था

जाने तो क्या था मेरा जिसमें तू कभी रहता था तूटा वो दिल है मेरा

ओ दर्दे देरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम ये लग रहा है

खाब था या हकीकत था जाने तो क्या था मेरा

जिसमें तू कभी रहता था

तूटा वो दिल है मेरा

आया था तू

मिलने मुझे मैंने दिखा भी था तुझे

ये कदम फिर रुक से काए आसुमों को हम पी गाए

तेरे काबिल नहीं हो तू सही मैगल तो

हो सके तो आप रदे ना तो फिर

से मुझे माफ कर से तेरे साथ मेरे रहेंगे हर तुम लग रहा है

जिसको था कभी अपना कहा दिल वो नहीं था मेरा

अब तो बस तनहा रहेंगे

खुद को मैं दूँगी सजा

तो दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दूँगे लग रहा है

खाब था या हकीकत था जाने तो क्या था मेरा

जिसमें

मैं तू कभी रहता था

तूटा वो दिल है मेरा

Más De Ishaan Khan

Ver todologo

Te Podría Gustar