menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Taaron Ke Shehar

Jaani/Jubin Nautiyal/Neha Kakkarhuatong
psylvain82huatong
Letras
Grabaciones
हा हं

हा हं

ना चैन से जीनें देगी

ना चैन से मरनें देगी

ना चैन से जीनें देगी

ना चैन से मरनें देगी

हो आ चलो ले चलें तुम्हें

तारों के शहर में

धरती पे ये दुनियां

हमें प्यार ना करने देगी

चलो ले चलें तुम्हें

तारों के शहर में

धरती पे ये दुनियां

हमें प्यार ना करनें देगी

आ आ आ

जो तुम ना मेरी बाहों में

मैं तो सो नहीं सकता

खुदा ने तुझको दिया मुझे

तुझे मैं खो नहीं सकता

मैं मर जाऊंगा अगर कभी

कहना पड़ गया सनम

मैं तेरा ही हूं

मगर तेरा हो नहीं सकता

हमें मार ही ना डाले

बुरी नजर ये लोगों की

ये हाथ छुड़ाएंगे

ना हाथ पकड़ने देगी

आ चलो ले चलें तुम्हें

तारों के शहर में

धरती पे ये दुनियां

हमें प्यार ना करनें देगी

हो चलो ले चलें तुम्हें

तारों के शहर में

धरती पे ये दुनियां

हमें प्यार ना करनें देगी

हा

हा

लोग हमसे जलते हैं

जलते हैं इस बात पे

क्यों इतने ज्यादा खूबसूरत

लगते हैं हम साथ में

लोग हमसे जलते हैं

जलते हैं इस बात पे

क्यों इतने ज्यादा खूबसूरत

लगते हैं हम साथ में

जो भी इश्क में होते हैं

होते है दीवानें से

खुशी नहीं देखी जाती

मोहब्बत की ज़माने से

मुझे पता है ओह जानम

चाहे कुछ भी हो जाए

तू खुद मर जाएगी

जानी न मारने देनी

चलो ले चलें तुम्हें(चलो ले चलें तुम्हें)

तारों के शहर में(तारों के शहर में)

धरती पे ये दुनियां(धरती पे ये दुनियां)

हमें प्यार ना करनें देगी(हमें प्यार ना करनें देगी)

ओ आ

Más De Jaani/Jubin Nautiyal/Neha Kakkar

Ver todologo

Te Podría Gustar