menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
परदेसी, परदेसी, परदेसी

(परदेसी, परदेसी, परदेसी)

(परदेसी, परदेसी, परदेसी)

(परदेसी, परदेसी, परदेसी)

परदेसी, परदेसी आया

चाहत का संदेसा लाया

परदेसी, परदेसी आया

चाहत का संदेसा लाया

धड़कने लगा है दिल मेरा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा, ज़रा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा, हाँ

परदेसी, परदेसी आया

चाहत का संदेसा लाया

हाँ, धड़कने लगा है दिल मेरा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा

तुम से जुदा होके, जान-ए-तमन्ना

पूछो ना कैसे दिन गुज़ारे हैं

मैंने भी हर पल देखा तुम्हीं को

पलकों में सपने सँवारे हैं

खन-खन करके कहती मुझ से ये चूड़ियाँ

"अब तो सही ना जाएँ मुझ से ये दूरियाँ"

परदेसी, परदेसी आया

चाहत का संदेसा लाया

(परदेसी, परदेसी आया)

(चाहत का संदेसा लाया)

हो, धड़कने लगा है दिल मेरा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा

वादा किया है तो वादा निभाना

मुझ को कभी भी तुम भुलाना ना

हो, पास में आके दूर ना जाना

देखो, कभी ये दिल दुखाना ना

ख़ुशबू बनके साँसों में बिख़र जाऊँगा

माँगें तेरी महकी चाहत से भर जाऊँगा

परदेसी, परदेसी आया

चाहत का संदेसा लाया

हो, धड़कने लगा है दिल मेरा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा, ज़रा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा

परदेसी (परदेसी, परदेसी, परदेसी)

आ रे, तू आ (परदेसी, परदेसी, परदेसी)

हो, धड़कने लगा है दिल मेरा (परदेसी, परदेसी, परदेसी)

मुझ को सँभालो तुम ज़रा (परदेसी, परदेसी, परदेसी)

मुझ को सँभालो तुम ज़रा

मुझ को सँभालो तुम ज़रा

Más De Jatin-Lalit/Lalit/Nikhil/Alka Yagnik&kumar Sanu

Ver todologo

Te Podría Gustar