menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Tak - Jammin'

Javed Ali/Adnan Ahmad/Amrita Nayakhuatong
pepsi_cola_67huatong
Letras
Grabaciones
हो, मेरी हर मनमानी बस तुम तक

बातें बचकानी बस तुम तक

मेरी नज़र दीवानी बस तुम तक

मेरे सुख-दुख आते जाते सारे

तुम तक, तुम तक, तुम तक, ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ

तुम तक, तुम तक, तुम तक, ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ

तुम तक, तुम तक अर्ज़ी मेरी

फिर आगे जो मर्ज़ी

तुम तक, तुम तक अर्ज़ी मेरी

फिर तेरी जो मर्ज़ी

मेरी हर दुश्वारी बस तुम तक

मेरी हर होशियारी बस तुम तक

मेरी हर तैयारी बस तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

मेरी इश्क़ खुमारी बस तुम तक

एक तक, एक तक ना तक

गुमसुम, नाज़ुक, नाज़ुक दिल से हम-तुम

तुम, तुम, तुम, तुम, तुम, तुम, तुम, तुम

चाबुक नैना मारो, मारो

तुम, तुम, तुम, तुम, तुम, तुम, तुम, तुम

मारो ना नैना तुम, मारो ना नैना तुम

तुम तक चला हूँ, तुम तक चलूँगा

तुम तक मिला हूँ, तुम तक मिलूँगा

तुम तक चला हूँ, तुम तक चलूँगा

तुम तक मिला हूँ, तुम तक मिलूँगा

तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम...

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम...

हाँ, उखड़ा-उखड़ा मुखड़ा-मुखड़ा

मुखड़े पे नैना काले

लड़ते-लड़ते लड़े, बढ़ते-बढ़ते बढ़े

हाँ, अपना सजना कभी, सपना सजना कभी

मुखड़े पे नैना काले

नैनों के घाट ले जा, नैनों की नैया

पतवार तू है मेरी, तू खिवैया

जाना है पार तेरे, तू ही भँवर है

पहुँचेगी पार कैसे नाज़ुक सी नैया?

तुम तक, तुम तक, तुम तक, ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ

तुम तक, तुम तक, तुम तक, ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ

तुम तक, तुम तक अर्ज़ी मेरी

फिर आगे जो मर्ज़ी

तुम तक, तुम तक अर्ज़ी मेरी

फिर तेरी जो मर्ज़ी

मेरी हर दुश्वारी बस तुम तक

मेरी हर होशियारी बस तुम तक

मेरी हर तैयारी बस तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

मेरी इश्क़ खुमारी बस तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम...

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक...

हो, मेरी अकल दीवानी तुम तक

मेरी सकल जवानी तुम तक

मेरी अकल दीवानी तुम तक

मेरी सकल जवानी तुम तक

मेरी ख़तम कहानी तुम तक

मेरी ख़तम कहानी बस तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम...

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक

तुम तक, तुम-, तुम तक, तुम...

तुम तक, तुम तक, तुम-, तुम तक, तुम...

तुम तक, तुम तक, तुम-, तुम तक, तुम...

तुम तक तुम

Más De Javed Ali/Adnan Ahmad/Amrita Nayak

Ver todologo

Te Podría Gustar