menu-iconlogo
logo

Pakad Lo Haath Banwari

logo
avatar
JDlogo
plzbelieve69logo
Canta en la App
Letras
पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी

पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी

धरी है पाप की गठरी हमारे सर पे ये भारी

ओ, धरी है पाप की गठरी हमारे सर पे ये भारी

वज़न पापों का है भारी, इसे कैसे उठाएँगे?

इसे कैसे उठाएँगे?

पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी

तुम्हारी लाज जाएगी

तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं, हो-हो

तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं

ज़माने की तरफ़ देखो, इसे कैसे निभाएँगे?

पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी

फ़ँसी है भँवर में नैया, प्रभु, अब डूब जाएगी, आ

फ़ँसी है भँवर में नैया, प्रभु, अब डूब जाएगी

खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए

पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी

दर्द-ए-दिल की कहें किससे? सहारा ना कोई देगा

दर्द-ए-दिल की कहें किससे? सहारा ना कोई देगा

सुनोगे आप ही, मोहन, और किसको सुनाएँगे?

पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी

पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे

Pakad Lo Haath Banwari de JD - Letras y Covers