menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Haye Mera Dil

Kahanikaar/Tushar Tyagi/Robynhuatong
murielle.mondou.btrihuatong
Letras
Grabaciones
मेरी life में कोई ग़म नहीं है

देखूँ तुझे, कहूँ, "तेरी ही तो कमी है"

तू भी साथ थी, पर आख़िरी में बात थी कि आती है साँस नहीं

तू थी जान सी, फिर दोस्तों के साथ जाके हँसती है

तू क्यूँ? दुनिया new-new

कड़ी सर्दियों में आँगन की धूप तू

मैं रहा clueless और था मैं क्यूँ tense

जब है कुछ नहीं है बस केवल झूठ तू

तू भी मुझे अपना बना के देख

तू भी मेरे ख़्वाब सजा के देख

आँखें मिला फिर बातें बना

ज़रा पास तू आके तो देख

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

क्यूँ ये बिख़र जाए मेरा दिल

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

जाएगा सँभल जो तू जाए इसे मिल

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

क्यूँ ये बिख़र जाए मेरा दिल

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

जाएगा सँभल जो तू जाए इसे मिल

Yeah, yeah

मिले हैं आज वो मिटा के सारे फ़ासलों को

Asked me, "क्या आज भी पुरानी वाली बात है?"

वो आशिक़ी क्या, आशिक़ी सिखा ना दे शराब जो

मैं आदमी ख़राब नहीं, ये वक़्त ही ख़राब है

हाँ, मैंने तुझे सदा यही कहा

कि लगे तुझे मेरी सभी दुआ

तुझे मेरी कमी नहीं दिखे

ना दिखे मुझे कोई तेरे सिवा

फिर दिल चाहता यही

तेरे साथ में रहना

क्यूँ मेरे बस में नहीं

हर बात तुझे कहना

Baby, I′m falling, कर गया stalking

बस तेरी आँखों से ही

तुझको पता है, दिल ही तेरा है

कभी मैंने सोचा नहीं

तू भी मुझे अपना बना के देख

तू भी मेरे ख़्वाब सजा के देख

आँखें मिला फिर बातें बना

ज़रा पास तू आके तो देख

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

क्यूँ ये बिख़र जाए मेरा दिल

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

जाएगा सँभल जो तू जाए इसे मिल

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

क्यूँ ये बिख़र जाए मेरा दिल

हाए, मेरा दिल, हाए, मेरा दिल

जाएगा सँभल जो तू जाए इसे मिल

तेरे ना...

Más De Kahanikaar/Tushar Tyagi/Robyn

Ver todologo

Te Podría Gustar