menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Deewano Se Yeh Mat Poocho

Kalyanji/Mukesh/Anandjihuatong
ryan1176huatong
Letras
Grabaciones
दीवानों से ये

मत पूछो

दीवानों से ये

मत पूछो

दीवानों पे क्या

गुज़री है

गुज़री है

हाँ, उनके दिलों से

ये पूछो

अरमानों पे क्या

गुज़री है

गुज़री है..दीवानों से ये

मत पूछो

औरों को पिलाते

रहते हैं और

ख़ुद प्यासे रह

जाते हैं

औरों को पिलाते

रहते हैं और

ख़ुद प्यासे रह जाते हैं

ये पीने वाले

क्या जाने

पैमानों पे क्या

गुज़री है

गुज़री है..दीवानों से ये

मत पूछो

मालिक ने बनाया

इन्साँ को इन्सान मोहौब्बत

कर बैठा

मालिक ने बनाया

इन्साँ को इन्सान मोहौब्बत कर बैठा

वो ऊपर बैठा

क्या जाने

इन्सानों पे क्या

गुज़री है

गुज़री है..हाँ

उनके दिलों से

ये पूछो

अरमानों पे क्या

गुज़री है

गुज़री है..दीवानों से ये

मत पूछो

दीवानों पे क्या

गुज़री है

गुज़री है..दीवानों से ये

मत पूछो

Más De Kalyanji/Mukesh/Anandji

Ver todologo

Te Podría Gustar