menu-iconlogo
huatong
huatong
kalyanji-anandjikishore-kumar-allah-kare-maula-kare-cover-image

Allah Kare Maula Kare

Kalyanji-Anandji/Kishore Kumarhuatong
mspris29huatong
Letras
Grabaciones
बाँदा परवर तुजसे माँगू

आज में बस ये दुआ

बाँदा परवर तुजसे माँगू

आज में बस ये दुआ

खुश रहे हरपल तेरी

दुनिया में हर बंदा तेरा

अल्लाह करे मोला करे

मेरी उम्र भी लग जाये

मेरे चाहने वालों को दुआ हैं

अल्लाह करे मोला करे

मेरी उम्र भी लग जाये

मेरे चाहने वालों को दुआ हैं

अल्लाह करे मोला करे

अल्लाह करे मोला करे अल्लाह करे

हो क्या हैं अमीरी क्या हैं गरीबी

क्या ख़ुशनसीबी क्या बदनसीबी

अनमोल हैं ये यारो की यारी

अनमोल हैं ये यारो की यारी

यारी पे क़ुर्बा ये उम्र सारी

प्यार तुम्हारा प्यार तुम्हारा

साथ नहीं तो हैं मेरी हस्ती क्या

दुआ है अल्लाह करेमोला करे

हो मेरी उम्र भी लग जाये

मेरे चाहने वालों को

दुआ है अल्लाह करे मोला करे

अल्लाह करेमोला करे

अल्लाह करेमोला करे अल्लाह करे

क्या हैं मोहब्बत क्या दोस्ती हैं

ये जो समजले वो आदमी हैं

हमदर्द ऐसे दुनिया में कम हैं

हमदर्द ऐसे दुनिया में कम हैं

जिनके दिलो में ओरो के ग़म हैं

हमदर्दी का हमदर्दी का

यारा सुकरिया का कैसे करू ऐडा

अल्लाह करे मोला करे

मेरी उम्र भी लग जाये

मेरे चाहने वालों को

दुआ हैं अल्लाह करेमोला करे

अल्लाह करेमोला करे

अल्लाह करे मोला करे अल्लाह करे

हर सांस मेरी तुमसे बाँधी हैं

दम से तुमहारे यह ज़िन्दगी हैं

तुम साथ हो तो दुनिया हसीन हैं

तुम साथ हो तो दुनिया हसीन हैं

तुम जो नहीं तो कुछ भी नहीं हैं

तुम जो नहीं तो तुम जो नहीं तो

मेरे लिए इस दुनिया में हैं क्या

दुआ हैं अल्लाह करे मोला कर

मेरी उम्र भी लग जाये

मेरे चाहने वालों को

दुआ है अल्लाह करे मोला करे

अल्लाह करे मोला करे

अल्लाह करे मोला करे अल्लाह करे

Más De Kalyanji-Anandji/Kishore Kumar

Ver todologo

Te Podría Gustar