menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

MERA YAAR HAI

Kanhiya Lal Mittalhuatong
pklawrence72huatong
Letras
Grabaciones
खाटू वाला श्याम धनी...

खाटू वाला श्याम धनी...

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है

मेरा यार है वो, मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

कोई हमसे पूछ के देखो, कैसे ये नाम है करता

कोई हमसे पूछ के देखो, कैसे ये नाम है करता

भक्तों से पूछ कर देखो, कैसे ये काम है करता

इनके भक्तों के आगे सब लाचार हैं

मेरा यार है वो, मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जीते की दुनिया सारी, हारे के ये हैं सहारे

जीते की दुनिया सारी, हारे के ये हैं सहारे

गिरते को आप उठाते, ऐसे हैं श्याम हमारे

जो कहलाते दुनिया में लखदाकार हैं

वो मेरा यार है, वो मेरा यार है

हो, जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

दुनिया में देव हज़ारों, पर ये हैं मेरे अपने

दुनिया में देव हज़ारों, पर ये हैं मेरे अपने

खाटू जाते ही सबके सच होते सारे सपने

बस इनके भरोसे MITTAL का परिवार है

मेरा यार है वो, मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

खाटू वाला श्याम धनी...

खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

Más De Kanhiya Lal Mittal

Ver todologo

Te Podría Gustar