menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phoolon ke ran se kishor kumar

KETAN Rhuatong
🌹🌟K_E_T_U_💖R💖🌟🌹huatong
Letras
Grabaciones
फूलों के रंग से,

दिल की कलम से

तुझको लिखी रोज पाती

कैसे बताऊँ किस किस तरह से

पल पल मुझे तू सताती

तेरे ही सपने लेकर के सोया

तेरी ही यादों में जागा

तेरे ख़यालों में उलझा रहा यूँ

जैसे के माला में धागा

हाँ बादल बिजली चन्दन पानी

जैसा अपना प्यार

लेना होगा जनम हमें कई कई बार

हाँ इतना मदीर  इतना मधुर तेरा मेरा प्यार

लेना होगा जनम हमें कई कई बार

साँसों की सरगम धड़कन की बीना

सपनों की गीतांजली तू

मन की गली में महके जो हरदम

ऐसी जूही की कली तू

छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो

सूनी डगर हो या मेला

याद तू आए, मन हो जाए

भीड़ के बीच अकेला

हाँ बादल बिजली चन्दन पानी

जैसा अपना प्यार

लेना होगा जनम हमें कई कई बार

हाँ इतना मदीर  इतना मधुर तेरा मेरा प्यार

लेना होगा जनम हमें कई कई बार

Read more: https://www.hinditracks.in/phoolon-ke-rang-se-hindi-lyrics

Más De KETAN R

Ver todologo

Te Podría Gustar

Phoolon ke ran se kishor kumar de KETAN R - Letras y Covers