menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
जब चोट कभी मेरे लग जाती थी

तो आँख तेरी भी तो भर आती थी

एक छोटी सी फूँक से तेरी

सभी दर्द मेरे होते थे गुम

आज भी कोई चोट लगे तो

याद आती हो याद आती हो

आज भी मेरी आँख भरे तो

याद आती हो याद आती हो तुम

माँ मेरी माँ मेरी मेरी माँ..आ

ओ माँ मेरी माँ मेरी मेरी माँ..आ

तेरी बातों में अपनी हर इक मैं

उलझन का हल पा लेता था

तेरे हाथों की रोटी अक्सर ही

भूख से ज़्यादा खा लेता था

तेरा हिस्सा मैं तेरा किस्सा मैं

जो सबको सुनाती हो तुम

आज भी मेरी बात चले तो

याद आती हो याद आती हो तुम

आज भी मेरी आँख भरे तो

याद आती हो याद आती हो तुम

माँ मेरी माँ याद आती हो

माँ मेरी माँ मेरी माँ

कोने को थामे तेरे आँचल के

बे फ़िक्रा मैं सो जाता था

मेरे दिल में क्या है तेरे बिना माँ

कोई समझ ही ना पाता था

जो हो संग तू ना तो हो जग सुना

प्यार इतना जताती हो तुम

आज भी कोई साज़ लगे तो

याद आती हो याद आती हो तुम

आज भी मेरी आँख भरे तो

याद आती हो याद आती हो तुम

माँ ओ मेरी माँ मेरी माँ आ

मेरी माँ मेरी माँ मेरी माँ माँ

Más De KK/Irshad kamil/Pritam

Ver todologo

Te Podría Gustar