menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tumhe Pyaar Karungga

Laqshay Kapoor/Javed-Mohsinhuatong
skyfitsheaven72huatong
Letras
Grabaciones
दूर कहीं पे मैं ले के चलूँ तुम को

और वहीं पे मैं छू के कहूँ तुम को

पल-भर का नहीं, जन्मों का है

दुनिया से अलग ये रिश्ता है

तुम्हें प्यार करूँगा मैं इतना

कोई कर ना सकेगा जितना

जो भी था, वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना

मुझे इतना यक़ीं बस दे दो

ये प्यार कभी कम हो ना

जो भी था, वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना

इस दुनिया में हम-तुम दोनों

होंगे ना कल, बस यही सच है

लोग यहाँ आते-जाते हैं

रह जाती बस चाहत है

इस पल मैं साथ तुम्हारे हूँ

बाक़ी तो अपनी क़िस्मत है

कभी दूर चला जाऊँ तो

आवाज़ मुझे तुम देना

जो भी था, वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना

तुम्हें प्यार करूँगा मैं इतना

कोई कर ना सकेगा जितना

जो भी था, वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना

Más De Laqshay Kapoor/Javed-Mohsin

Ver todologo

Te Podría Gustar