(F) ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
(M) ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
(M+F)ये मौसम भीगा भीगा है
*अपलोड-रविंद्र झांबरे पाटील*
(M) इज़ाज़त हो तो ,मेरे सरकार के
पहलु में आ जाऊँ..
इज़ाज़त हो तो,मेरे दिलदार के
दिल में समा जाऊँ...
(F) आआआ..हां..हां..हां..
ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
(M)ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
(M+F)ये मौसम भीगा भीगा है...
(M) शर्म को छोड़ दो,मेरे जाना,
गले से तुम भी मिल जाओ~
ये पर्दा तोड़ दो,मेरे जाना,मेरी
साँसों में घुल जाओ~
(F) आआआ..हां..हां..हां..
ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
(M) ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
(M+F)ये मौसम भीगा भीगा है.