menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Zinda Rehne

MANAN BHARDWAJ/Anubhahuatong
vero1tevhuatong
Letras
Grabaciones
ये कैसा धुआँ है जो उठ रहा?

(ये कैसा धुआँ है जो उठ रहा?)

तेरे सामने मेरा सर झुक रहा

(तेरे सामने मेरा सर झुक रहा)

ये साँसें क्यूँ थम-थम के चलने लगी?

(ये साँसें क्यूँ थम-थम के चलने लगी?)

हाँ, तेरा है असर या ये है इश्क़ का?

(तेरा ये असर या ये है इश्क़ का?)

सर पे तू चढ़ी है, जब से दिल को ये बुख़ार है

दिल कब से रो रहा है, इसे तेरा इंतज़ार है

हाँ, तेरा इंतज़ार है

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम

ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

हँसी ना उड़ाओ मेरे प्यार की

(हँसी ना उड़ाओ मेरे प्यार की)

थोड़ी क़द्र कर लो मेरे प्यार की

(थोड़ी क़द्र कर लो मेरे प्यार की)

मेरे बाद तरसोगे सारी उमर

(मेरे बाद तरसोगे सारी उमर)

आज ख़ुश हो तुम ख़ुशियों में संसार की

(आज ख़ुश हो तुम ख़ुशियों में संसार की)

ये मेरी मजबूरी है कि तुझसे मैं दूर हूँ

ये कैसे मैं बताऊँ, मैं कैसा मजबूर हूँ

मैं कैसा मजबूर हूँ

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम

ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

Más De MANAN BHARDWAJ/Anubha

Ver todologo

Te Podría Gustar