menu-iconlogo
logo

Unchi Unchi Baaton Se (with Chorus)

logo
Letras
ऊँची-ऊँची बातों से

(फ़िल्म: मि. नटवरलाल)

-: गायक :-

मोहम्मद रफी

आशा भोसले

=×=×=×=×=×=×=

.

M) अरे हे ऊँची-ऊँची बातों से

किसी का पेट भरता नहीं

F) अरे हे है राम का भरोसा जिसे

कभी भूखा मरता नहीं

#### Chorus ####

M) अरे हे है राम का भरोसा जिसे

कभी भूखा मरता नहीं

.

=×=×=×=×=×=×=

# काराओके प्रस्तुती #

राजेश नारखेडे

=×=×=×=×=×=×=

.

M) कोई कुछ भी कर ले प्यारे

झूठ न जीते सच न हारे

कोई कुछ भी कर ले प्यारे

झूठ न जीते सच न हारे

F) ये ऐसा दस्तूर है

बस जो बदलता नहीं

अरे हे ऊँची-ऊँची बातों से

किसी का पेट भरता नहीं

M) अरे हे है राम का भरोसा जिसे

कभी भूखा मरता नहीं

.

=×=×=×=×=×=×=

# काराओके प्रस्तुती #

राजेश नारखेडे

=×=×=×=×=×=×=

.

F) लेने वाला देने वाला

M) कौन है बोलो ऊपर वाला

#### Chorus ####

लेने वाला देने वाला

कौन है बोलो ऊपर वाला

F) वो है जिसके साथ वो

दुनिया से डरता नहीं

M) अरे हे ऊँची-ऊँची बातों से

किसी का पेट भरता नहीं

F) अरे हे है राम का भरोसा जिसे

कभी भूखा मरता नहीं

#### Chorus ####

F) अरे हे है राम का भरोसा जिसे

कभी भूखा मरता नहीं

.

.

## Thank You ! ##

Follow me please !

Rajesh__Narkhede

.

.