menu-iconlogo
huatong
huatong
mohammad-rafi-o-duniya-ke-rakhwale-cover-image

O Duniya Ke Rakhwale

Mohammad Rafihuatong
minkeye37huatong
Letras
Grabaciones
भगवान, भगवान, भगवान

ओ, दुनिया के रखवाले

सुन दर्द-भरे मेरे नाले

सुन दर्द-भरे मेरे नाले

आश-निराश के दो रंगों से

दुनिया तूने सजाई

नय्या संग तूफ़ान बनाया

मिलन के साथ जुदाई

जा, देख लिया, हरजाई

ओ, लुट गई मेरे प्यार की नगरी

अब तो नीर बहा ले (भगवान)

अब तो नीर बहा ले (भगवान)

ओ, अब तो नीर बहा ले

ओ, दुनिया के रखवाले

सुन दर्द-भरे मेरे नाले

सुन दर्द-भरे मेरे नाले

आग बनी सावन की बरखा

फूल बने अंगारे

नागन बन गई रात सुहानी

पत्थर बन गए तारे

सब टूट चुके हैं सहारे

ओ, जीवन अपना वापस ले-ले

जीवन देने वाले

ओ, दुनिया के रखवाले

चाँद को ढूँढे पागल सूरज

शाम को ढूँढे सवेरा

मैं भी ढूँढूँ उस प्रीतम को

हो ना सका जो मेरा

भगवान, भला हो तेरा

ओ, क़िस्मत फूटी, आस ना टूटी

पाँव में पड़ गए छाले

ओ, दुनिया के रखवाले

महल उदास और गलियाँ सूनी

चुप-चुप हैं दीवारें

दिल क्या उजड़ा, दुनिया उजड़ी

रूठ गई हैं बहारें

हम जीवन कैसे गुज़ारें?

ओ, मंदिर गिरता, फिर बन जाता

दिल को कौन सँभाले?

ओ, दुनिया के रखवाले

सुन दर्द-भरे मेरे नाले

सुन दर्द-भरे मेरे नाले

ओ, दुनिया के रखवाले

रखवाले, रखवाले, रखवाले

Más De Mohammad Rafi

Ver todologo

Te Podría Gustar