menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ek Ajnabee Haseena Se

Neelam Dixithuatong
mort.lebowhuatong
Letras
Grabaciones
हम्म हम्म हम्म

हसीना से यूँ मुलाक़ात हो गई

एक अजनबी हसीना से

यूँ मुलाक़ात हो गई

फिर क्या हुआ ये ना पूछो

कुछ ऐसी बात हो गई

एक अजनबी हसीना से

यूँ मुलाक़ात हो गई

वो अचानक आ गई यूँ नज़र के सामने

जैसे निकल आया घटा से चाँद

वो अचानक आ गई यूँ नज़र के सामने

जैसे निकल आया घटा से चाँद

चेहरे पे ज़ुल्फ़ें बिखरी हुई थी

दिन में रात हो गई

एक अजनबी हसीना से

यूँ मुलाक़ात हो गई

जान-ए-मन जान-ए-जिगर

होता मैं शायर अगर

कहता ग़ज़ल तेरी अदाओं पर

जान-ए-मन जान-ए-जिगर

होता मैं शायर अगर

कहता ग़ज़ल तेरी अदाओं पर

मैंने ये कहा तो मुझसे ख़फ़ा वो

जान-ए-हया हो गई

एक अजनबी हसीना से

यूँ मुलाक़ात हो गई

खूबसूरत बात ये

चार पल का साथ ये

सारी उमर मुझको रहेगा याद

खूबसूरत बात ये

चार पल का साथ ये

सारी उमर मुझको रहेगा याद

मैं अकेला था मगर

बन गई वो हमसफ़र

वो मेरे साथ हो गई

एक अजनबी हसीना से

यूँ मुलाक़ात हो गई

फिर क्या हुआ ये ना पूछो

कुछ ऐसी बात हो गई

एक अजनबी हसीना से

यूँ मुलाक़ात हो गई

फिर क्या हुआ ये ना पूछो

कुछ ऐसी बात हो गई

Más De Neelam Dixit

Ver todologo

Te Podría Gustar