menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kaise Huaa

Omyie Musichuatong
most-n-ved_divahuatong
Letras
Grabaciones
मैं बारिश की बोली

समझता नहीं था

हवाओं से मैं यूँ

उलझता नहीं था

है सीने में दिल भी

कहाँ थी मुझे ये खबर

कहीं पे हो रातें

कहीं पे सवेरे

आवारगी ही रही साथ मेरे

ठहर जा ठहर जा ये कहती है तेरी नज़र

क्या हाल हो गया है ये मेरा

आखें मेरी हर जगह

ढूंढे तुझे बेवजह

ये मैं हूँ या कोई और है

मेरी तरह

आ आ हां आ आ कैसे हुआ कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

कैसे हुआ कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

Más De Omyie Music

Ver todologo

Te Podría Gustar