menu-iconlogo
huatong
huatong
payal-devbadshah-tauba-feat-badshah-cover-image

Tauba (feat. Badshah)

Payal Dev/badshahhuatong
nancy.knighthuatong
Letras
Grabaciones
Lyricist : Badshah/Payal Dev

Composer : Payal Dev

Bad Boy

Payal Dev

Let's go

तौबा

वे इक look, माही, तेरा

जान ले जाए मेरा

सर पे चढ़ जाए पारा

होश उड़ जाए सारा

वे इक look, माही, तेरा

जान ले जाए मेरा

सर पे चढ़ जाए पारा

होश उड़ जाए सारा, हाँ

Feeling समझ ले, दिलदारा

दिल-ए-नादान, हाय तौबा

हुआ नुक़्सान, हाय तौबा

इन आँखों से तूने देखा

गई मेरी जान, हाय तौबा

तौबा, तौबा-तौबा, तौबा-तौबा

हाय तौबा (तौबा)

ये बातें छोटी-छोटी हैं, इन्हें बड़ी ना बनाओ

लाल रंग वाली आँखों वालों को झंडी हरी ना दिखाओ

शैतान हैं सिरे के हम, हमें परी ना दिखाओ

ये आग ऐसी है, इसे सावन की झड़ी ना दिखाओ

ग़लत हैं सब, पर लगे हैं सही

आँखें बंद कर, डरेगी तो नहीं?

जो भी मैं बोलूँगा, करेगी तू वही

जहाँ तूने छुआ मुझे, वहाँ तू गई

तेरी, मैं तेरी हूँ, तेरी हूँ मैं

तू जान ले, यारा

कि दिल में फूल खिले तेरे नाम के

ये मान ले, यारा

जो चाहती है तू हम से

हम कभी वो कर नहीं सकते

कि जिनमें दिल ही ना हो

वो किसी पे मर नहीं सकते

Feeling समझ ले, दिलदारा

दिल-ए-नादान, हाय तौबा

हुआ नुक़्सान, हाय तौबा

इन आँखों से तूने देखा

गई मेरी...

दिल-ए-नादान, हाय तौबा

हुआ नुक़्सान, हाय तौबा

इन आँखों से तूने देखा

गई मेरी जान, हाय तौबा

हाय तौबा, हाय तौबा

हाय तौबा

It's your boy, Badshah

तौबा, तौबा-तौबा, तौबा-तौबा

Ayy, हाय तौबा

गई मेरी जान, हाय तौबा

Más De Payal Dev/badshah

Ver todologo

Te Podría Gustar