menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tere Bin Jeena Nahi

Pradeep Raipurhuatong
naman888huatong
Letras
Grabaciones
Uploaded By Pradeep Raipur

Full of Music

Room Id 108103

Uploaded By Pradeep Raipur

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

ज़िंदगी भर, साथ रह कर

मुझे होना नही है जुदा

ज़िंदगी भर, साथ रह कर

मुझे होना नही है जुदा

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

Uploaded By Pradeep Raipur

तू मिली तो मुझे मिल गयी

ज़िंदगी की हर खुशी

तू मिली तो मुझे मिल गयी

ज़िंदगी की हर खुशी

जिस्म मैं हूँ मेरी जां है तू

बिन तेरे मैं कुछ नही

कहे क्या सुन ज़रा

आती जाती साँसों की सदा

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

ज़िंदगी भर, साथ रह कर

मुझे होना नही है जुदा

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

Uploaded By Pradeep Raipur

ज़हन में मेरे हर घड़ी

तेरा ही ख़याल है

ज़हन में मेरे हर घड़ी

तेरा ही ख़याल है

तू नही तो ये खुशियाँ सनम

जैसे इक मलाल है

आ भी जा, आ भी जा

सब्र का ना ले यूँ इंतेहाँ

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

ज़िंदगी भर, साथ रह कर

मुझे होना नही है जुदा

ज़िंदगी भर, साथ रह कर

मुझे होना नही है जुदा

तेरे बिन जीना नही

ओ मेरी जान-ए-वफ़ा

Más De Pradeep Raipur

Ver todologo

Te Podría Gustar