You go
उड़ ले ज़रा सा तू
ਸੀਨੇ ਵਿੱਚ ਨੱਚਦੀ ਆਰਜ਼ੂ
रुकना ज़रा ना तू
राहें तुझसे हैं रू-ब-रू
थोड़ा सा तू रख सबर
थोड़ी कर जल्दबाज़ियाँ
मंज़िलों पे रख नज़र
सफ़र लंबा है
ओ, शेर की चाल चल रहा, बन के तू आग जल रहा
साँस में आँधियाँ लिए ख़ून तेरा उबल रहा
ये ज़मानों में शोर है, तेरे हाथों में ज़ोर है
इम्तेहानों की नोक पे हौसलों से सँभल रहा
Champion
Champion
Champion
तू है, तू है, तू है, तू है champion
Champion
Champion
Champion
तू है, तू है, तू है, तू है champion
मुट्ठी में है ये ज़माना तेरा
ਲਿਖਿਆ ਤੂੰ ਇੱਕ ਫ਼ਸਾਨਾ ਤੇਰਾ
मुट्ठी में है ये ज़माना तेरा
ਲਿਖਿਆ ਤੂੰ ਇੱਕ ਫ਼ਸਾਨਾ ਤੇਰਾ
रोशनी ढूँढे तेरे घर का पता
चाँद होना चाहे सिरहाना तेरा
गहरे हैं रास्ते, कभी ना सफ़र ये हो ख़तम
बस तेरे वास्ते ये दिन निकला है
ओ, शेर की चाल चल रहा, बन के तू आग जल रहा
साँस में आँधियाँ लिए ख़ून तेरा उबल रहा
ये ज़मानों में शोर है, तेरे हाथों में ज़ोर है
इम्तेहानों की नोक पे हौसलों से सँभल रहा
Champion
Champion
Champion
तू है, तू है, तू है, तू है champion
Champion
Champion
Champion
तू है, तू है, तू है, तू है champion
Champion
Champion
Champion
तू है, तू है, तू है, तू है champion