menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
तेरे बिन कैसे मैं हूँ

हम पे क्या बीत रही है

मुस्कुराइए भी कैसे

आंख ये भीग रही है

और क्या हाल सुनाये

क्या हाल चुपायें

कहीं मर ही ना जाए

तू जो बेरुख है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

और क्या हाल सुनाये

क्या हाल चुपायें

कहीं मर ही ना जाए

तू जो बेरुख है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

दिल में कोई बात थी तो

सहमाने बैठ के सुलझा लेते

दिल में कोई बात थी तो

सहमाने बैठ के सुलझा लेते

गलत क्या है सही

हम तुझे प्यार से समझा देते

मगर कुछ बोले बिना

फैसला तुमने किया

उमर भर का ये हमको

बहुत बढ़िया

आज तुम खोने लगे हो

किसी के होने लगे हो

और कोई गम नहीं बस

इक्क यही दुख है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

और क्या हाल सुनाये

क्या हाल चुपायें

कहीं मर ही ना जाए

तू जो बेरुख है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

आधा दिल धड़क रहा है

आधा दिल चुप है

Más De Rahul Vaidya/Kumaar/Shreyas Puranik

Ver todologo

Te Podría Gustar