फलक तू गरज तू बरस तू
धुप में छाओं की एहसास तू
जीत तू जान तू जहान तू
होगा इतिहास का ताज तू
पन्नो में रहेगा माझिके
सबको लेना साथ जोड़के
आंधी और तूफ़ान से भिड़े
हौंसले की कश्ती ना डूबे
होगा इतिहास का ताज तू
होगा इतिहास का ताज तू
सामने फ़ौज है
क्यूंकि इम्तिहान की है घडी
तू तेरा अस्त्र है
तू ही तेरा शस्त्र है हर घडी
न ना रे रा रे रा न ना रे रा रे रा
न ना रे रा रे रा न ना रे रा रे रा