menu-iconlogo
logo

Sun Zara-Tujhe Bhula Diya

logo
Letras
काली काली खाली रातों से

होने लगी है दोस्ती

खोया खोया इन राहों में

अब मेरा कुछ भी नही

हर पल हर लम्हा

मैं कैसे सेहता हूँ

हर पल हर लम्हा

मैं खुद से ये कहता रेहता हूँ

आज खामोशियों से आ रही है सदा

धड़कने हैं दीवानी

दिल भी कुछ केह रहा है

सुन ज़रा सोणिये सुन ज़रा

सुन ज़रा सोणिये सुन ज़रा

तेरी यादों में लिखे जो

लफ्ज़ देते है सुनाई

बीते लम्हे पूछते हैं

क्यूँ हुए ऐसे जुदा खुदा

खुदा मिला जो ये फासला है

खुदा तेरा ही ये फ़ैसला है

खुदा होना था वो हो गया

जो तूने था लिखा

खोया खोया इन राहों में

अब मेरा कुछ भी नही

हर पल हर लम्हा

मैं कैसे सेहता हूँ

हर पल हर लम्हा

मैं खुद से ये केहता रेहता हूँ

सुन ज़रा सोणिये सुन ज़रा

सुन ज़रा सोणिये सुन ज़रा

आज खामोशियों से आ रही है सदा

धड़कने हैं दीवानी

दिल भी कुछ केह रहा है

Sun Zara-Tujhe Bhula Diya de Saawariya & Ranbir Kapoor/Shruti Pathak/Abhijit Vaghani/Adnan Sami Khan - Letras y Covers