menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Fitoor

Sagnik Kolayhuatong
rdlsparkyhuatong
Letras
Grabaciones
ये कैसी खुमारी

तेरी मेरी यारी

ले आए हम अब

देखो कहाँ

ये आदत तुम्हारी

है ऐसी बीमारी

मेरा जो था अब वो

तेरा हुआ

सुन लो ना दिल की बातें

लफ़्ज़ न कह पाए जो

कब होते दिन कब रातें

अब न खबर कुछ मुझको... हां

मैं लहर लहर बन जौन।

बस तुझी में घुल जाऊं

संग तेरे बहे जाऊं मैं

तू पास है या दूर है

मुझसे तो जरूर है

कैसे मैं ये कह दूं तुझे

कुछ तो हुआ मुझको जरूर तू बन गई

मेरा फितूर

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

Más De Sagnik Kolay

Ver todologo

Te Podría Gustar