menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ishq

Sarmad Qadeerhuatong
reka_1001huatong
Letras
Grabaciones
ये जुल्फें तेरी है रात घनी

ये चेहरा तेरा सुबह की तरहा

ये झुकती नज़र हो जैसे हया

ये बातें तेरी सुभान अल्लाह

तू इल्म सी है मैं तालिब हूँ

तू शायरी है मैं ग़ालिब हूँ

तू मौसम है मैं बारिश हूँ

तू अर्ज़ी मैं सिफ़ारिश हूँ

ये सांसें तेरी बेहकति हुयी

मेहकति हुयी सुबाह की तरहा

ये होंठ तेरे गुलाब खिले

ये नखरा अदा करूँ क्या बयां

तू शम्मा सी मैं परवाना

तू जाम है तो मैं मेहखाना

तू इश्क़ सी हैं मैं दीवाना

तू मदहोशी मैं मस्ताना

आ तुझे दिल में मेरे

क़ैद मैं यूं कर लूँ

धडकनों को भी तेरे

पास आने ना मैं दूँ

इन आँखों में यूं रखलूँ तुझे

नज़र बस तू ही आए मुझे

तू रात हसीन सितारा मैं

तू लेहरों सी किनारा मैं

तू रात हसीन सितारा मैं

तू लेहरों सी किनारा मैं

तू मेहफिल सी मैं खामोशी

तू चढ़ता नशा मैं मदहोशी

इश्क़ हसाये कभी इश्क़ रुलाये

ये इश्क़ क्या चाहे कोई तुझे समझाये हाए

इश्क़ हसाये कभी इश्क़ रुलाये

ये इश्क़ क्या चाहे कोई तो समझाये हाये

इश्क़ हसाये कभी इश्क़ रुलाये

ये इश्क़ क्या चाहे कोई तो समझाये हाये

इश्क़ हसाये कभी इश्क़ रुलाये

ये इश्क़ क्या चाहे कोई तो समझाये हाये

Más De Sarmad Qadeer

Ver todologo

Te Podría Gustar