menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Jo has has Ke Sanam Mujhse Baat Karti Hai

Satyahuatong
𝐇οτ𝐍єʂȿ༑𝆺꯭𝅥°🥵huatong
Letras
Grabaciones
तू जो हस हस के सनम

मुझसे बात करती है

तू जो हंस हंस के सनम

मुझसे बात करती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

तेरी चाहत जो मेरे

साथ साथ चलती है

तेरी चाहत जो मेरे

साथ साथ चलती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

मैंने एक बार नहीं

बार बार देखा है

तेरे हाथों में मेरे प्यार

की जो रेखा है

तेरी खूशबू मेरी साँसों में

जो महेकती है

तेरी खूशबू मेरी साँसों में

जो महेकती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है..

मेरे हमदर्द तू समझा दे

दिल दीवाने को

हर भली चीज़ बुरी लगती है

जमाने को

मेरी रग रग में वफा

बनके लहू बहती है

मेरी रग रग में वफा

बनके लहू बहती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है..

मैं तेरे ख्वाब सजाता हूँ

अपनी आँखों में

नाम आ जाता है तेरा

मेरी हर बातों में

तेरी तारीफ मेरे लब से

जो निकलती है

तेरी तारीफ मेरे लब से

जो निकलती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

बस यही बात

जमाने को बुरी लगती है

Más De Satya

Ver todologo